9 कंटेनमेंट जोन में कोंटेस्ट ट्रेसिंग के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, कंट्रोल रूम स्थापित

0

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने 9 कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वार्ड 17, आजाद नगर, शिव मंदिर के पास नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। श्री देव शंकर प्रसाद, 8002284277, के प्रभार में भूली ओपी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नोडल पदाधिकारी : श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनिश, श्री देशराज यादव, श्री सीताराम बैठा तथा श्री संतोष कुमार।

वार्ड 31, बाबूलाल गली, धर्मशाला के पास, गांधी रोड में अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार नायक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। श्री देव शंकर प्रसाद के प्रभार में धनसर थाना से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनिश, श्री देशराज यादव, श्री महेश चंद्र भगत तथा श्री रवि कुमार।

वार्ड 20, कल्यानेश्वरी अपार्टमेंट, झारूडीह, कार्मेल स्कूल रोड में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री उदय कुमार रजक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक के प्रभार में अंचल कार्यालय धनबाद से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री अरुण कुमार दास, श्री आलोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अनिश, श्री देशराज यादव, श्री महेश चंद्र भगत तथा श्री रवि कुमार।

एग्यारकुंड प्रखंड डुमरकुंडा उत्तर पंचायत में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। बीडीओ एग्यारकुंड श्रई विजयेन्द्र कुमार 8210073554, के प्रभार में पंचायत भवन, डुमरकुंडा उत्तर पंचायत से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री सुबोध कुमार सिंह, डॉ एस के गुप्ता, श्री एस दास, श्री आलोक कुजूर तथा श्री त्रिलोक मेहरा।

वार्ड संख्या एक के राजस्व ग्राम कतरास में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। श्री अमर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी, के प्रभार में प्राइमरी स्कूल शांति संघ, कतरास से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री अरुण कुमार दास, डॉ मनीष कुमार, श्री प्रेम प्रकाश, श्री ए गुप्ता, श्री डी महतो तथा श्री उपेंद्र कुमार।

बाघमारा प्रखंड हरिणा में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। श्री अमर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रभार में रविंद्र भवन, हरिणा से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री अरुण कुमार दास, डॉ मनीष कुमार, श्री प्रेम प्रकाश, श्री ए गुप्ता, श्री डी महतो तथा श्री उपेंद्र कुमार।

वार्ड 12, केंदुआ बाजार, शिव मंदिर, हड़िया पट्टी में अंचल अधिकारी पुटकी श्री सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाता टांड़ नंबर 4 में श्री सुरेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी पुटकी के प्रभार में कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री सुबोध कुमार, श्री आलोक विश्वकर्मा, श्री देशराज यादव, श्री देवेंद्र नाथ महतो, श्री रितेश कुमार।

पुटकी अंचल के समशिखारा में अंचल अधिकारी पुटकी श्री सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। आई एस एल मुनिडीह से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री सुबोध कुमार, श्री आलोक विश्वकर्मा, श्री देशराज यादव, श्री देवेंद्र नाथ महतो, श्री रितेश कुमार।

वार्ड 49, नुनूडीह बस्ती में अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। गर्ल्स मिडिल स्कूल नुनूडीह से श्री श्याम लाल मांझी, अंचल निरीक्षक, के प्रभार में कंट्रोल रूम कार्य करेगा। नोडल पदाधिकारी : श्री अरुण कुमार दास, श्री सुनील कुमार, श्री अमित खालको, श्रीमती मीना मिंज, श्री सुभाष सिंह मुंडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *