सोशल मीडिया पर अफवाह साझा करने पर होगी कार्रवाई -एसपी

गोडडा कार्यालय

’पुलिस अधीक्षक  वाई एस रमेश ने आज जानकारी देते हुये बताया कि  कि जिले में सोशल मीडिया वर्तमान में सूचनाओं का त्वरित गति से सम्प्रेषण करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है जिससे कुछ ही सेकेन्ड में किसी भी प्रकार की जानकारी इस न्यू मीडिया के माध्यम से बड़े ही आसानी से लोगों तक पहुंच जाती है।ऐसा देखा जा रहा है कि कई बार कोविड.19 से संबंधित गलत खबरें सोशल मीडिया पर चलाई जाती है। बताया कि इस दौरान कई बार लोग किसी भी संदेश की सत्यता को बिना जांच के प्रेषित करना शुरू कर देते हैं जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि  अफवाह ,भ्रामक सूचना, सामाजिक समरसता के विरुद्ध सूचना पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दी जाय अन्यथा ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जाएगा और दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट साइबर क्राइम तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed