इस वैश्विक महामारी से हमें एकजुट होकर लड़ना होगा

0

हरिहरनाथ त्रिवेदी

वैश्विक महामारी की मार झेल रहे व्यवसायिक वर्ग पर तब पहाड़ टूट पड़ा जब धनबाद झारखंड में अचानक कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले कई दिनों से धनबाद के व्यवसाई  बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे परंतु उनके इंतजार के समाप्त होने की घड़ी अभी नजर नहीं आ रही है। व्यवसाई वर्ग जहां एक ओर आर्थिक तंगी के शिकार होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी बढ़ने की भी संभावना बढ़ते जा रही है। एक ओर वैश्विक महामारी ने व्यापारी वर्ग को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है तो  दूसरी ओर प्रशासन की मुश्किलें भी दिनोंदिन बढ़ते ही जा रही है।

    जहां एक ओर प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए नित नए प्रयास में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर जनता का सहयोग भी प्रशासन को पूर्णरूपेण प्राप्त नहीं हो पा रहा है। धनबाद उपायुक्त श्री अमित कुमार ने आम लोगों से निवेदन किया है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें पर कुछ लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रहा है। इतना होने के बावजूद भी अगर लोग नहीं समझ पाए तो आगे भयानक स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। तब शायद प्रशासन भी कुछ ना कर सके। इसलिए हम सभी को चाहिए कि प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बिना मतलब घर से बाहर ना निकले, भीड़ इकट्ठा ना करें, बुजुर्गों एवं बच्चों का ध्यान रखें, सफाई का ध्यान रखें, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग निरंतर करते रहें, कोरोना योद्धाओं के मुश्किलों को ना बढ़ाकर उनके कार्य में उनका सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed