2358 लोगों की जांच में 26 मिले कोरोनावायरस से संक्रमित
पांच स्थान पर शून्य, 9 स्थान पर एक-एक, दो स्थान पर दो-दो, दो स्थान पर तीन-तीन, एक स्थान पर मिले 7 संक्रमित
19 स्थान पर चली आरएटी स्पेशल ड्राइव में 1.1% रही पॉजिटिविटी रेट
राजकीय मध्य विद्यालय राधानगर में मिले 7 पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने, संक्रमित मरीजों की पहचान कर उनको आइसोलेट करके उनका उपचार करने तथा अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 सितंबर से जारी स्पेशल ड्राइव में आज 2358 लोगों की जांच की गई। इसमें 21 लोग (1.1%) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
पांच स्थान पर रही शून्य पोजिटिविटी रेट
यूएमएस भूतगढ़िया में 187, एपीएचसी रघुनाथपुर में 39, पंचायत भवन मैरनवाटांड में 53, यूएमएस मुगमा 123, पंचायत भवन कलियासोल में 97 लोगों की जांच में शून्य प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट रही।
9 स्थान पर मिले एक-एक पॉजिटिव
विवाह स्थल जागृति मंदिर में 20, मिडिल स्कूल तेलीपाड़ा 36, मिडिल स्कूल पंडित क्लीनिक रोड 60, दुर्गा मंदिर मुनिडीह बाजार 81, सीएचसी बलियापुर 93, मध्य विद्यालय वार्ड 36 84, डीएवी पाथरडीह 41, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 75 तथा सीएचसी बाघमारा में एक 100 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।
2 स्थान पर मिले दो-दो पॉजिटिव
मिडिल स्कूल केसका में 101 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
दो स्थान पर मिले तीन-तीन पॉजिटिव
प्राथमिक विद्यालय भालजोड़िया में 39, चिरकुंडा चेक पोस्ट में 390 लोगों की जांच में तीन-तीन व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
सबसे अधिक पॉजिटिव राजकीय मध्य विद्यालय राधानगर में मिले। यहां 239 लोगों की जांच में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा कर उपचार आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरएटी स्पेशल ड्राइव आगे भी जारी रहेगी।