4272 लोगों की जांच में मिले 1.1% (45) कोरोना पॉजिटिव
11 स्थानों पर 1033 लोगों की जांच में शून्य रही पॉजिटिविटी रेट
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत शनिवार को 27 स्थानों पर 4272 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 11 स्थानों पर 1033 लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। पांच स्थान पर एक-एक व्यक्ति, तीन स्थान पर दो-दो, पांच स्थान पर 3-3, दो स्थान पर पांच-पांच व्यक्ति संक्रमित मिले। वही यूएमएस हरिहरपुर में 320 लोगों की जांच में 9 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। जांच में 1.1% (45) लोग संक्रमित पाए गए।
यहां एक भी व्यक्ति नहीं मिला संक्रमित
गुजराती मध्य विद्यालय में 93 लोगों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिला। मिडिल स्कूल केसका में 107, पंचायत भवन मैरनवाटांड 76, प्राथमिक विद्यालय भालजोड़िया 63, यूएमएस मुगमा 222, मेधा पंचायत भवन 125, काली पहाड़ी उत्तर 83, पंचायत भवन कलियासोल 20, वेलफेयर सेंटर पंचेत 83, मिडिल स्कूल लेदाहरिया 81, कम्युनिटी हॉल वार्ड 16 में 80 लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं मिला।
यहां मिले एक-एक पॉजिटिव
हाई स्कूल प्रधानखंता में 184, ऑफिसर क्लब सिंदरी 98, एपीएचसी रघुनाथपुर 100, डूमरकुंडा उत्तर पंचायत भवन 123, आमकुड़ा पंचायत में 82 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित पाया गया।
यहां मिले दो-दो पॉजिटिव
बस स्टैंड बरटांड में 253, यूएमएस भूतगढ़िया 240 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच की गई। यहां दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
यहां मिले तीन-तीन पॉजिटिव
डीएवी पाथरडीह में 95, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 175, एपीएससी चिरकुंडा 155, सीएचसी बाघमारा 114 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 190 लोगों की जांच की गई। यहां तीन-तीन लोग पॉजिटिव मिले।
यहां मिले पांच-पांच पॉजिटिव
सीएचसी बलियापुर में 110 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में पांच-पांच व्यक्ति पॉजिटिव मिले।
यूएएमएस हरिहरपुर में 320 लोगों की जांच की गई। यहां 9 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्रों में आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लोगों की जांच की जा रही है। संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
उन्होंने कहा संक्रमित की पहचान कर उनको उपचार के लिए आइसोलेट कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव निरंतर जारी रहेगी।