श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थापना दिवस पर अघोरेश्वर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
परम पूज्य गुरुपद बाबा ने अघोरेश्वर की प्रतिमा का अनावरण कर दिया संदेश
वाराणसी 22 सितंबर
अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में सोमवार को श्री सर्वेश्वरी समूह का 60वाँ स्थापना दिवस समारोह संस्था के अध्यक्ष अवधूत गुरुपद संभव राम जी के सान्निध्य में आश्रम में निवास करने वाले सैनिकों और संस्था के कुछ पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम को मनाने के क्रम में नियमित प्रातःकालीन आरती एवं सफाई-श्रमदान के उपरांत संस्था के मंत्री डॉ० एस० पी० सिंह जी ने पांच लोगों के साथ एक वाहन से सारनाथ स्थित “अघोर टेकरी” में जाकर अघोरेश्वर चरण पादुका का पूजन किया और सर्वेश्वरी ध्वज फहराए जाने के बाद सफलयोनि का पाठ पड़ाव आश्रम के अघोर शोध संस्थान एवं ग्रंथालय के निदेशक डॉ० अशोक कुमार जी ने किया। इस मौके पर आश्रम परिसर में पूज्यपाद अवधूत बाबा गुरुपद संभव राम जी ने अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा का पूजन करने के पश्चात् सर्वेश्वरी ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इसी क्रम में दोपहर लगभग 11 बजे गंगातट स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर पूज्यपाद बाबा की उपस्थिति में संस्था के उपध्यक्ष श्री सुरेश सिंह जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम के तहत अघोरेश्वर भगवान राम वृद्ध आश्रम में नवस्थापित अघोरेश्वर महाप्रभु की आदमकद प्रतिमा का अनावरण पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी ने किया l उल्लेखनीय है कि वाराणसी के मडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अघोरेश्वर महाप्रभु की तपोस्थली सर्वेश्वरी निवास प्रांगण में श्री राजीव कुमार रानू ने सर्वेश्वरी ध्वजारोहण किया। हवन-पूजन के साथ ही एक लघु गोष्ठी कर के सर्वेश्वरी समूह के लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।