लगातार हो रही बारिश ने गरीबों का आशियाना छीना
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मानसूनी बारिश से लोगों का आशियाना ध्वस्त हो रहा है। जरमुंडी प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत चोर्डिहा गांव की फुलिया देवी नामक एक विधवा महिला का बारिश से मिट्टी का घर गिर जाने के कारण दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गरीबी बेबसी एवं आर्थिक तंगी के अभिशाप से जूझ रही स्वर्गीय मोती दास की विधवा फुलिया देवी स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई है। अनुसूचित जाति समुदाय से संबंध रखने वाली इस बेवा के पास विधवा पेंशन कार्ड भी नहीं है। विधवा पेंशन नहीं मिलने को लेकर लोगों का कहना था कि पेंशन का फॉर्म भरे महीना बीत गए फिर भी पेंशन की सुविधा से वंचित है। इस विधवा महिला के हालात पर बयां करते हुए पंचायत सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन का कहना था कि सरकारी सहायता के रूप में तत्काल 10 किलो चावल मुहैया करा दिया गया है वहीं बारिश से कच्चा मकान जमींदोज हो जाने से उत्पन्न समस्या से निजात दिलाने के लिए महिला का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सिफारिश की गई है वहीं तमाम वादों और आश्वासनों के बीच प्राकृतिक त्रासदी के समक्ष बौनी पड़ चुकी लाचार जिंदगी मदद की आस में किसी फरिश्ते का इंतजार करती देखे जा सकती है।