जियो फाइवर को बिजली पोस्ट पर लगाने के खिलाफ बिजली वितरण के प्रबंध निदेशक को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद एवं शायद झारखंड के प्रत्येक शहर में रिलायंस के जियो फाइवर के तार द्वारा घर -घर कनेक्सन देने के उद्देश्य से सभी तरह के सुरक्षा ख्यालों की अनदेखी कर बिजली विभाग के पोल से तारों को गुजारा जा रहा है।
आज इसी संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने झारखंड राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने ऐसे कार्य के लिए जियो फाइवर को उसके अपने पोल पर ही तारों को लेकर जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी धनबाद सहित कई शहरों में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है। काम पुरा होने तक बिजली के खंभों पर तार लेकर जाना किसी भी तरह से सही नहीं है। कभी भी आकस्मिक घटना घट सकती है।
उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि महाप्रबंधक, झारखंड बिजली वितरण निगम, धनबाद सहित विधुत अधीक्षण अभियंता, धनबाद सर्किल एवं धनबाद विधुत वितरण प्रमंडल के विधुत कार्यपालक अभियंता को भी दी है।