अपनी मांगों को लेकर डेकोरेटर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर एवं स्टाॅल लगाकर प्रदर्शन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद सहित झारखंड में जहाँ एक ओर सभी गतिविधियां को शर्तो के साथ चालू करने की इजाजत सरकार ने दे दी है वहीं शादी समारोह में अभी तक सिर्फ पचास व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। देश के अन्य राज्यों में समारोहों में सौ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। राज्य में पचास व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति की वजह से शादी समारोह नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से शादी ब्याह से संबंधित व्यवसाय करने वालों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक से लेकर कंबाइंड बिल्डिंग तक सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए समिति के बारह सौ सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर अपनी मांगों को रखा। डेकोरेटर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अपने व्यवसाय से संबंधित सामानों का स्टॉल भी लगाया। डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री प्रदीप सिंह ने कहा कि देश भर में लोकसभा एवं विधान सभा का भी सत्र चालू हो गया है तथा शिक्षण संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया जा चुका है ऐसे में झारखंड सरकार द्वारा समारोहों में सौ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति अब तक नहीं दी है जो किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। आज के इस अनूठे अंदाज में विरोध अपने आप में अलग था जो शायद सरकार को बढते कोरोना संक्रमण काल में भी कुछ सोचने को मजबूर कर दे।
।