जिला बाल संरक्षण समिति-सह-चाइल्डलाईन एडवाजरी बोर्ड की बैठक संपन्न

0

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति-सह-चाइल्डलाईन एडवाजरी बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष श्री रोबिन चन्द गोराई एवं उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चन्द दास के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी के द्वारा जिला स्तर पर बाल संरक्षण एवं चाइल्डलाइन के द्वारा किए गए कार्यो का प्रस्तुतिकरण पावर पोइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया।

बैठक में प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक करवाने की चर्चा की गई। शिक्षा विभाग को निदेश दिया गया कि सभी समितियों में शिक्षको कों बैठक में ससमय भाग लेने हेतु आवश्यक पत्राचार करने, जिला बाल संरक्षण इकाई में रिक्त पदों को भरने से संबंधित कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

विशेष गृह में बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण प्लेस ऑफ सेफ्टी के निमार्ण के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्णय लिया गया एवं पुलिस विभाग को बाल संरक्षण एवं चाइल्डलाइन से जुड़े मुद्दों पर त्वरित सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक निदेश दिया गया।

श्रम विभाग द्वारा निर्मित श्रमिक पुनर्वास केन्द्र के भवन में बालिका गृह का संचालन यथाशीघ्र करने हेतु विभागीय पत्राचार करने का निदेश श्रम अधीक्षक को दिया गया।

बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, कर्नल जे.के.सिंह, प्रधान दण्डाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से स्पोनसरशीप योजना के अन्तर्गत दो हजार रुपए प्रतिमाह प्रति बच्चा की दर से नव चयनित 3 बच्चों को लाभ देने हेतु चेक प्रदान किया गया। साथ ही अध्यक्ष जिला परिषद द्वारा तीनों बच्चों के बेहत्तर शिक्षा हेतु व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग किया गया।

सभी विद्यालयों एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों की रोकथाम हेतु चाइल्डलाइन 1098 का समुचित प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। मिशनरीज ऑफ चैरिटी में आवासित बच्चों को बेहत्तर स्वास्थ्य सेवा तथा दवा उपलब्ध करवाने से संबंधित बातों पर चर्चा किया गया।

बैठक में श्रीमती पुर्णिमा कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्रभूषण सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री दयानंद दुबे, श्रम अधीक्षक श्री देवेन्द्र शर्मा, विद्योतमा बंसल, मनोरंजन कुवंर, आनन्द कुमार, विश्वम्भर पौद्दार, गोरांगो नन्दी, प्रियरंजन, गौतम श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अलिशा विश्वास, अरूण कमार, शंकर नापित, अभिषेक साव, अनामिका सिंह, नन्द किशोर महतो आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed