स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
1895 की जांच में सभी मिले निगेटिव
932 की जांच में 16 (0.6%) मिले पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रेपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत आज 26 स्थान पर 2827 लोगों की जांच की गई। इसमें 17 स्थान पर 1895 लोग नेगेटिव मिले। वहीं 9 स्थान पर 932 की जांच में 16 (0.6%) पॉजिटिव मिले।
केंदुआडीह में 33, भूतगढ़िया 71, लछुरायडीह 38, केसका 54, रघुनाथपुर 3, मैरनवाटांड 241, खुसरी 44, बेलकूपा 59, मेढा 40, डूमरकुंडा उत्तर 54, काली पहाड़ी दक्षिण 19, भुरकुंडाबाड़ी 62, चिरकुंडा 50, वार्ड 16 में 50, तेलमच्चो 785, प्रधानखंता 42 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 250 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
सीसीडब्ल्यूओ सरायढेला में 59 लोगों की जांच में दो, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 34 में चार, डीएवी पाथरडीह 56 में एक, टुंडी 27 में एक, मिडिल स्कूल खरखरी 274 में दो, बलियापुर 41 में दो, तोपचांची 76 में 2, गोविंदपुर 115 में एक तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 250 लोगों की जांच में एक संक्रमित मिला।