धनबाद उपायुक्त से मिठाईयों के जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए पहल करने की अपील
मनीष रंजन की रिपोर्ट
केंद्र सरकार के खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने की तारीख विशेष कर मिठाईयों के लिए 01-10-2020 से लागू अध्यादेश को सही तरीके से अमल में लाने के लिए जिला स्तर पर खाद्य पदार्थों के जांच करने के लिए प्रयोगशालाओं के खोलने की जरूरत है। जिला स्तर पर प्रयोगशालाओं के रहने से शिकायत मिलने पर त्वरित निपटान करने में सुविधा होगी तथा इंस्पेक्टर राज पर भी रोक लगाने में भी सुविधा होगी। कल धनबाद प्रशासन के तरफ से जारी सूचना में सभी मिठाई दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह अपने मिठाई के डिब्बे के ऊपर बेस्ट बिफोर लिखना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
पिछले दिनों धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ईमेल किया था जिसमें उन्होंने झारखंड सहित देश के सभी जिलों में खाद्य पदार्थों के जांच करने के लिए प्रयोगशालाओं के निर्माण कराने की अपील की थी ।पत्र की प्रतिलिपि केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री सहित झारखंड के मुख्यमंत्री को भी भेजी थी। उन्होंने धनबाद उपायुक्त से भी अपने स्तर पर प्रयोगशाला के चालू करने के लिए पहल करने की मांग की है।