बाबा नाम केवलम के संकीर्तन से नए विचारों का उदय होता है
बाबा नाम केवलम के संकीर्तन से नए विचारों का उदय होता है
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
मास्टर यूनिट बादलपुर के अवधूत मधुमाया नंद के नेतृत्व में पथरगामा प्रखंड के सोनारचक स्थित आनंद मार्ग प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक प्रहरी अष्टक्षरी बाबा नाम केवलम का अखंड संकीर्तन किया गया। अंताक्षरी मंत्र बाबा नाम केवलम पर प्रकाश डालते हुए मधुमाया नंद ने कहा कि आज ही के दिन 8 अक्टूबर 1970 को झारखंड के आम झारिया नामक ग्राम में बाबा नाम केवलम की शुरुआत हुई थी।बाबा नाम केवलम संकीर्तन के जाप से समाज और मन में शांति के साथ नए विचार का उदय होता है। मौके पर आनंद मार्गी कृष्ण मैगजीन ,जयप्रकाश ,अरुण कुमार ,संजीव सिंह ,मनोज सिंह ,विभूति प्रसाद आदि मौजूद थे।