स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
2181 लोगों की जांच में 10 मिले पॉजिटिव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 20 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2181 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में चिरकुंडा चेक पोस्ट में 338 में 2 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 500 लोगों की जांच में 8 पॉजिटिव मिले।
अरलगड़िया में 150, भूतगढ़िया 27, केजी गर्ल्स स्कूल 18, डीएवी पाथरडीह 26, कोल्हार 80, कटानिया 83, मोहलिडीह 200, मैरनवाटांड 81, निरसा उत्तर 36, पलारपुर 6, निचीतपुर 370, तोपचांची 24, मेढ़ा 97, डूमर कुंडा उत्तर 2, काली पहाड़ी दक्षिण 25, आमकुड़ा 18, चिरकुंडा 50 तथा वार्ड 16 में 50 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।