होटल से छापेमारी कर पुलिस ने किया दस किलो गांजा बरामद
आरोपी होटल मालिक मौके से फरार
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा महागामा मुख्य पथ एनएच 133 पर बंद पड़े एक लाइन होटल हर हर महादेव में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पथरगामा पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह और थाना प्रभारी बलिराम रावत तथा अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने छापेमारी कर 10 किलो गांजा बरामद किया है। बताया गया कि छापेमारी की भनक लगते ही होटल मालिक गोपाल भगत पिछवाड़े के रास्ते खेत हो कर मौके से भागने में सफल रहा।मिली सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके से गांजा के अलावे सात मोटरसाइकिल को जप्त कर सभी जप्त मोटरसाइकिल को पथरगामा थाना लाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पथरगामा स्थित उसके आवास पर भी छापेमारी की गई जहाॅ आरोपी के गिरफ्तारी नहीं होने पर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। मालूम हो कि लगभग दो साल पूर्व होटल मालिक के पुत्र और उसके साथी को लगभग 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था जहाॅ मामले में आरोपी अभियुक्त जमानत पर है वहीं आज हुई बरामदगी को लेकर पुलिस ने फरार अभियुक्त गोपाल भगत एवं उसके पुत्र सोनु भगत पर पथरगामा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।