पथरगामा में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

सप्ताह भर से बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति से पथरगामा के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गई है। बताया जाता है कि 24 घंटे में 6 से 7 घंटे बिजली मिलने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उपभोक्ताओ ने बताया कि 24 घंटे में बमुश्किल कुछ घंटे ही बिजली के मिलने से जहाॅ बिजली आधारित धंधे चैपट हो गये हैं वहीं लोगाों के रोजमर्रे पर भी इसका व्यापक असर पड़ने लगा है। स्थिती ऐसी बनी है किरात में दो.तीन बार पावर कट के बाद ही लोगों को बिजली मिल पाती है।दिन भर में बिजली कब कटेगी और कब आएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।बताया गया कि शहरी फीडर की यह स्थिति है तो देहाती फीडर की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।इस बाबत पूछे जाने पर हमेशा एक ही जवाब मिलता है कि ग्रीड़ से 3 से 4 मेगावाट ही बिजली आपूर्ति की जा रही है।विद्युत उपभोक्ता दीपक भगत ,सोनू चौबे ,अजय कनोडिया ,राजू साह ,पप्पू साह ,कालू भगत आदि का कहना है कि उपभोक्ताओं से शहरी बील लिया जा रहा है परंतु ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।रविवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगातार विभाग के कर्मियों द्वारा जरह-तरह के बहाने बताकर बिजली की कटौती की जाती है। मालूम हो कि लकड़ा पहाड़ी में ग्रिड बनने के दौरान भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन तक विधायक अमित मंडल द्वारा 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन स्थिती विपरीत बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed