विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं – बीडीओ
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्रखंड के तमाम विकास योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करना बतौर बीडीओ मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपरोक्त बातें मौजूदा बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बीते रोज पत्रकारों से हुई एक वार्ता के दौरान साझा किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचित में कहा कि दुमका उपचुनाव को प्रखंड के विकास कार्यों में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा तथा सभी पंचायत में पहले से चल रही योजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने को लेकर संबद्ध विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आचार संहिता के कारण अटकी पड़ी योजनाओं को चुनाव के बाद तीव्र गति से निपटाया जाएगा।कहा कि गरीबों की योजना गरीबों तक पहुंचे इस पर विशेष फोकस रहेगा। प्रखंडाधिकारी ने कहा कि विकास कायो में कोताही बर्दाश्त नही किया जाएगा। तथा लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कारवाई की जायेगी।