कोरोना की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक से चलाया जागरुकता अभियान
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर आरोही नाट्य मंच, पुटकी एवं कला निकेतन के कलाकारों द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, बारंबार अपने हाथों को धोना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया गया।
कला निकेतन के कलाकारों ने हीरापुर, रानी रोड भूदा तथा आरोही नाट्य मंच के कलाकारों ने मनईटांड, कुसुम विहार में नुक्कड़ नाटक से जागरुकता अभियान चलाया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि आगामी 15 दिनों तक यह अभियान लगातार संवेदनशील क्षेत्र, हाट बाजार, प्रमुख चौक चौराहों पर जारी रहेगा।