स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव 2341 लोगों की जांच में 13 मिले पॉजिटिव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 25 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2341 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 13 (0.56%) पॉजिटिव मिले।
खरिकाबाद 175, कनकनी 72, मटकुरिया 100, नया बाजार 15, केसी गर्ल्स स्कूल 26, कोल्हार 81, मोहिलीडीह 150, मैरनवाटांड 54, पंचायत भवन निरसा दक्षिण 105, कंचनडीह 34, तेतुलमारी 225, बड़ा अंबोना 31, भुरकुंडाबाड़ी 122, लेदाहरिया 110, मेढ़ा 44, आमकुड़ा 9, चिरकुंडा 38 तथा वार्ड 16 में 43 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी लोग नेगेटिव मिले।
बिशुनपुर में 100 में एक, डीएवी पाथरडीह 13 में दो, कटनिया 51 में एक, काली पहाड़ी दक्षिण 8 में तीन, बलियापुर 35 में दो, चिरकुंडा चेकपोस्ट 300 में 3 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 400 लोगों की जांच में एक कोरोना पॉजिटिव मिला।