उपायुक्त, एसएसपी के नेतृत्व में की गई मंडल कारा में छापामारी
छापामारी के लिए किया गया था 5 टीम का गठन
छापामारी में मिले 6 हजार नगद, संदिग्ध मोबाइल नंबर्स
उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में आज धनबाद मंडल कारा में छापामारी की गई। छापामारी दल ने दोपहर 12:15 बजे से लेकर दोपहर के 2:15 बजे तक मंडल कारा के एक-एक वार्ड एवं विभिन्न कोनों की गहन तलाशी ली। छापामारी के लिए कुल 5 टीम का गठन किया गया था।
छापामारी समाप्त होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि मुख्य सचिव झारखंड के निर्देश पर आज राज्य भर में यह अभियान चलाया गया। धनबाद में उपायुक्त के साथ मिलकर लगभग 2 घंटे तक मंडल कारा में तलाशी ली गई। इस क्रम में 6 हजार रुपए नगद तथा कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर्स मिले हैं, जिसकी छानबीन आरंभ कर दी गई है।
उपायुक्त एवं एसएसपी के पहुंचते ही शीघ्र मंडल कारा का दरवाजा खोल दिया गया। उपायुक्त तथा एसएसपी ने सभी दलों को मंडल कारा के विभिन्न वार्डों की ओर रवाना किया गया तथा गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया।
छापामारी में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय एक एवं दो, डीएसपी ट्रैफिक के अलावा बीडीओ धनबाद श्री उदय रजक, सीओ धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक तथा पांच कार्यपालक दंडाधिकारी शामिल थे।