2328 की जांच में 0.3% मिले पॉजिटिव
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2328 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 375 की जांच में एक, एनएच-2 चेकपोस्ट में 666 में 2, मैथन डैम चेकपोस्ट 150 में एक, तिसरा 127 में एक तथा सीएचसी सदर में 35 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।
हाई स्कूल बरारी 93, खास जिनागोरा 80, बाघमारा 2, मिडिल स्कूल बगदा 485, रूपन 17, करमाटांड 6, रतनपुर 40, बलियापुर 50, हड़ियाजाम 40, निरसा 47, चिरकुंडा 25, वार्ड विकास केंद्र 15 तथा सालुकचपड़ा में 75 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।