पथरगामा में अनुदानित दर पर सरसों बीज का वितरण
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
प्रखंड कृषि कार्यालय में आत्मा अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के तहत विभिन्न फसलों के प्रत्यक्षण हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार बख्शी के नेतृत्व में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी के माध्यम से चयनित लाभुकों के बीच शत प्रतिशत अनुदानित सरसों बीज का वितरण किया गया।मौके पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आशुतोष अंबस्ट मौजूद थे।अनुदानित बीज पाने वालों में रुकमणी देवी , मुकेश चौधरी , उमाकांत देवन , राजकुमार देवन , रामनाथ देवन , रामशरण दर्वे , प्रजिमा देवी ,बिद्या देवी ,रंजीत यादव सहित अनेकों लाभुक शामिल थे।