जिला प्रशासन के निर्देश पर तीसरे दिन जरूरतमंदों को मिला मास्क
गोडडा कार्यालय
जिला प्रशासन के तत्वावधान में उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर आज तीसरे दिन अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज के नेतृत्व में गठित जिला प्रशासन, चेंबर ऑफ कॉमर्स , रेड क्रॉस सोसाइटी , जिला कैम्पस एंबेसडर सहित चयनित सदस्यों के एक दल द्वारा नगर क्षेत्र में पांच दिवसीय मास्क वितरण सह जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।बताया गया कि गठित दल के सदस्य डोर टू डोर लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों को बरतने की सलाह दे रहे हैं वहीं जरूरतमंदों को जिला प्रशासन द्वारा मुफ्त मास्क भी प्रदान किया जा रहा है। बताया गया कि बुधवार को वार्ड 9, 10, 11 एवं 12 में चलाये गए जागरूकता अभियान में रेडक्रॉस के सुरजीत झा , चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रीतम गाडिया , जिला कैंपस एम्बेसडर मुकेश कुमार , सिटी मैनेजर विकास कुमार , जिला समन्वयक , कॉर्डिनेटर मो0 सनाउल अंसारीए पार्षद नीतू देवीए पार्षद प्रतिनिधि शंकर झा , पार्षद धर्मेंद्र हाज़रा, नगर परिषद की बीआरसी मीना कुमारी , स्वीटी कुमारी , मीरा सिन्हा एवं तहसिम फातिमा सहित नप कर्मी के अलावा एनसीसी कैडेट्स एवं महिला कॉलेज के एनएसएस से जुड़े कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 सुमनलता , प्रोण्रेखा कुमारी , डा0 साबरा तबस्सुम , प्रोण् नूतन झा सहित स्वयंसेवी छात्राओं का ने अपना योगदान दिया।