आशुतोष को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च
गोडडा कार्यालय
आशुतोष पाठक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज दूसरी बार स्थानीय शहीद स्तम्भ से लेकर कारगील चैक तक कंेडिल मार्च निकालकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने और मृतक के आश्रित को मुआबजा देने के साथ-साथ नौकरी देने की मांग की है।इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी तुरंत नहीं की जाती है तो बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर गोडडा बंद कराने पर मजबूर होंगे।उधर दूसरी तरफ गोड्डा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के बैनर तले जिला के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने सोमवार शाम शोक सभा का आयोजन कर क्रिकेटर आशुतोष पाठक उर्फ अप्पु को भावभिनी श्रद्धांजलि दी और आशुतोष के हत्यारे पुलिसकर्मियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव सुरजीत झा के संयोजन में आहूत सभा में अमित राय, सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा , नितेश आनंद उर्फ बंटी, सत्यकाम राहुल , आशुतोष झा , अखिल झा , मिथिलेश कुमार, रणविजय झा , दयाशंकर , रंजन कुमार एवं आशीष सिंह जय माता दी युवा क्लब आशुतोष पाठक जिसके सक्रिय सदस्य थे के नीरज झा , कुणाल कश्यप , चंदन , अनिमेष झा , अभिषेक झा , सुमित कुमार झा , विनीत कुमार , आशुतोष सिंह , गौरव चौधरी ने स्वण् पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि के पश्चात अपने उदगार के माध्यम से शब्द.श्रद्धांजलि देते हुए आशुतोष के हत्यारे को फांसी के फंदे तक पहुंचाने तक अपने आंदोलन को जारी रखने की बात कही। सभा के अंत मे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।