दीपावली में तोरण द्वार पर लगे बैनर का भी किराया देना होगा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ व्यवसायी वर्ग लाॅकडाउन की मार झेलने के बाद त्योहारी सीजन से भरपाई के लिए थोड़ी उम्मीद लगाए बैठा था, ऐसे समय में धनबाद नगर निगम पिछले कुछ दिनों से नित्य प्रतिदिन कुछ न कुछ नया शिगूफा छोड़ रहा है। यूजर चार्ज, होल्डिंग टैक्स,ट्रेड लाइसेंस, दुकानों के आगे पंडाल बनाने का अलग से भुगतान तथा आज एक नया फरमान कि दुकानों के आगे लगने वाले तोरण द्वार एवं बैनर लगाने के लिए अलग से तीन रुपये प्रति फीट प्रतिदिन के दर से लिया जायेगा ।
आज धनबाद के नगर आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार ने दिनांक 22-10-2020 को धनबाद नगर निगम के सभी क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्रांक संख्या 2999/धननि जारी कर सभी क्षेत्रों में निर्देशों को कडायी से पालन कराने का आदेश दिया है। उन्होंने दीपावली के लिए लगाये गये तोरण द्वार को हटा लेने का भी आदेश दिया है अन्यथा प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज वसूलने का भी प्रावधान रखा गया है। पार्क मार्केट, हीरापुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम घुम रही है।