नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस पर दुर्भावना से प्रेरित होने का लगाया आरोप
मामला विवाह भवन के सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी का
गोडडा कार्यालय
नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल ने नगर थाना के एएसआई सुनील सिंह द्वारा विवाह भवन के रात्रि प्रभारी अजय कुमार यादव को दुर्भावना से ग्रसित होकर गिरफ्तार किए जाने पर आपत्ति जताते हुए एएसआई के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है । नगर परिषद अध्यक्ष ने आज इस संबंध में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश को एक पत्र देकर बताया है कि 5 नवंबर की रात्रि 9 बजे नगर परिषद कार्यालय के गोढ़ी मुहल्ला स्थित विवाह भवन में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे सुरक्षा गार्ड अजय यादव को विवाह भवन के चहारदीवारी के अंदर से नगर थाना के एएसआई सुनील सिंह द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर गिरफ्तार कर लिया गया । पत्र में बताया है कि सुरक्षा प्रहरी की गिरफ्तारी के बाद इसकी जानकारी नगर परिषद कार्यालय को नहीं दी गई फलस्वरूप विवाह भवन रात भर खुला रह गया । बताया है कि विवाह भवन के रात भर खुले रहने एवं किसी भी सुरक्षा गार्ड के नहीं होने से विवाह भवन में रखे सामग्री की चोरी होने की प्रबल संभावना थी । पत्र में बताया है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की कार्यवाही की जाती है तो नगर परिषद के वाहन सहित है गोदाम में रखे लाखों की सामग्री की चोरी होने तथा अन्य घटना घटित होने की संभावना होने से नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा है कि एएसआई के इस लापरवाही पूर्ण कार्य से प्रतीत होता है कि एएस आई के द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर सुरक्षा प्रहरी को रात्रि में बेवजह गिरफ्तार कर लिया गया जिससे विवाह भवन में बड़ी घटना घटते-घटते बची । उन्होंने ऐसे लापरवाह एएसआई के प्रति नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है ।