आईआईटी आईएसएम: बीटेक में ऑनलाइन एडमिशन
आईआईटी आईएसएम में जेईई एडवांस क्वालीफाइड छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन रविवार से शुरू होगा। 22 नवंबर तक ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी। 1125 सीटों में 25 सीट छठे सह अंतिम राउंड सीट अलॉटमेंट के बाद खाली है। इन छात्रों को अंतिम मौका देते हुए 15 से 22 नवंबर के बीच सीधे ऑनलाइन एडमिशन लेने को कहा गया है। इनमें से जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे। वह सीट खाली समझी जाएगी।
जेईई एडवांस की परीक्षा के आधार पर सत्र 2020-21 में बीटेक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान ने फीस स्ट्रक्चर भी जारी कर दिया है। छात्रों के ऑनलाइन एडमिशन के लिए कई लिंक भी जारी किया गया है। नामांकन के बाद 26 नवंबर को बीटेक छात्रों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया जाएगा। 27 को ऑनलाइन क्लास के बारे में जानकारी दी जाएगी। एक दिसंबर से नए छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। आईआईटी आईएसएम की वर्ष 2020 में ओपनिंग रैंक 1296 व क्लोजिंग रैंक 21,100 रही। स्थिति सामान्य रही तो सात-आठ मार्च 2021 को इन छात्रों की फिजिकल रिपोर्टिंग कैंपस में हो सकती है।