बासुकीनाथ में तालाबों एवं नदियों का सफाई अभियान हुआ तेज
बासुकीनाथ में तालाबों एवं नदियों का सफाई अभियान हुआ तेज
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर जरमुंडी प्रखंड के नदी घाटों में स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है वहीं दो गज की दूरी एक दूसरे से बनाए रखने के शासनादेश के मद्देनजर घाटों को विस्तारित किए जाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बुधवार को नोनीहाट स्थित नदी में छठ घाटों को स्वच्छ सुंदर एवं विस्तारित रूप देने के लिए स्वयंसेवकों की टोली रेस में नजर आए। स्वयंसेवकों का कहना था कि सरकार का फैसला देर से आने के कारण छठ घाटों की सफाई को लेकर असमंजस में थे लेकिन सरकार के फैसले पर लोगों की आस्था भारी पड़ी। उधर प्रखंड के छठ व्रतियों में भी जलाशयों से छठ पूजा पर प्रतिबंध हटाये जाने के बाद खुशी देखी जा रही है। व्रतियों के मुताबिक सुचिता और परंपरा को ध्यान में रखते हुए नदी तालाब या नहर के तट पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की रिवाज है। अब सरकार के बदले हुए रुख से लोक आस्था का महापर्व दोगुने उत्साह के साथ मनाए जाने को लेकर छठव्रतियों में खुशी का माहौल है।