युवा उधमी रौनक नारनोली ने अपनी पहचान बनाई, पल्सर आज भी सबसे पसंदीदा बाइक।

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद जैसे औधोगिक शहर में अपने आपको स्थापित करना एवं पहचान बनाना अपने आप में एक उप्लब्धि है। ऐसे ही एक युवा उद्यमी हैं श्री रौनक नारनोली जो देश की सबसे पुरानी और देश की नम्बर दो टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड के धनबाद में ऑथोराइज्ड शो रूम एन के डी बजाज के मालिक एवं प्रबंधक हैं। श्री रौनक नारनोली एमबीए कर अपनी उधमी कला का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी वाक्पटुता एवं स्वभाव से अपने ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। 2019 में चालू कर 2020 के लाॅकडाउन पीरियड को बखूबी से झेलने वाले श्री रौनक नारनोली ने बताया कि दुर्गा पूजा एवं दीपावली में बजाज के बाइकों की धूम रही। देश की पहली स्टाइलिश बाइक पल्सर के विभिन्न मॉडलों की काफी अच्छी डिमांड है। अकेले धनतेरस और दीपावली की संध्या पर धनबाद के शो रूम से एक सौ बाइक की बिक्री हुई जिसमें सबसे ज्यादा पल्सर माॅडल की मांग रही। श्री रौनक नारनोली ने धनबाद जिले के छह विभिन्न जगहों चिरकुंडा, निरसा,गोविंदपुर, टुंडी, बलियापुर एवं बरवड्डा में सब डीलर खोलकर अपनी व्यापारिक क्षमता का परिचय देते हुए अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं। उन सभी सब डीलरों को मिलाकर दीपावली एवं धनतेरस के उपलक्ष्य पर लगभग साढ़े तीन सौ बाइकों की बिक्री हुई। एन के डी बजाज में ग्राहकों की संतुष्टि का पूरी तरह से ख्याल रखा जाता है। मेमको मोड़ के नजदीक प्रस्तावित आठ लेन सड़क पर स्थित एन के डी बजाज बजाज के भव्य एवं आधुनिक शो रूम में वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कोविड 19 के सभी दिशा निर्देशों को पुरा करते हुए कस्टमर सर्विस से लेकर सर्विसिंग तक सभी जगह पूर्ण सैनेटाइजेशन की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed