ऑनलाइन पेमेंट सरचार्ज से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी के बाद ऑनलाइन पेमेंट की मांग ने जो जोर पकड़ा है और कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में सुरक्षा की दृष्टि से डिजिटल भुगतान को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। अब जब लोगों ने रोजमर्रा की खरीदारी को भी डिजिटली भुगतान करना शुरू किया है तो सरकार को भी डिजिटल पेमेंट पर कोई अतिरिक्त शुल्क लेने को बाध्य नहीं करनी चाहिए यानि सरकार को पूरी तरह से सरचार्ज मुक्त करनी चाहिए । कैशलेस इंडिया बनाने के लिए ऑनलाइन भुगतान को पूरी तरह से सरचार्ज मुक्त करने के पहल की जरूरत है।
आज इसी सिलसिले में बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री प्रमोद गोयल ने माननीय प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय को ट्वीट कर सारे ऑनलाइन पेमेंट को हर तरह के सरचार्ज से मुक्त करने की मांग की है। इसके पहले भी श्री प्रमोद गोयल ने कई बार ट्वीट कर एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपील की है।