सड़कों पर कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने वाहन के परिचालन को प्रतिबंधित करने का दिया निर्देश
गोडडा कार्यालय
समाहरणालय स्थित सभागार में आज सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा आयोजित की गई। बैठक का मुख्य बिंदु तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों पर अंकुश लगाने तथा पथ निर्माण विभाग को हंसडीहा से पीरपैंती तक एन एच 133 सड़क की जांच करने तथा मरम्मती करने का निर्देश दिया ।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में सड़कों की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में त्वरित कारवाई करें ताकि आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सड़कों पर वाहन का परिचालन प्रतिबंधित करने का सख्त निर्देश देते कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने गोड्डा एवं महागामा अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर पर निरंतर सड़कों पर चलने वाले वाहनों एवं उनके आवश्यक कागजातों की जांच करने तथा जिले में ऐसे वाहनों का उपयोग हो रहा है जिनका की फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो गई है उनके निरंतर जांच कर संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए य परिचालन बंद करने का निर्देश दिया।