आठ लेन सड़क के निर्माण को हरी झंडी मिलते ही व्यवसायिक जगत में खुशी की लहर
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद शहर जो झारखंड की आर्थिक राजधानी भी है उसे पिछले सरकार के कार्यकाल में धनबाद के पूर्व मेयर के व्यक्तिगत रूचि से झारखंड की पहली आठ लेन वाली सड़क मिली थी। यह सड़क धनबाद के विकास में अहम साबित होती पर राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता की वजह से इसे जून महीने में रोक लगा दिया था। लोगों के विरोध एवं सड़क की उपयोगिता को लेकर हर तरफ से आवाजें उठने लगी। तत्पश्चात झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी वक्त की नजाकत को समझने में अपनी रूचि दिखायी और फिर से उस सड़क के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इससे धनबाद के व्यवसायियों एवं आम जन में खुशी की लहर दौड़ गई है। हाल के दिनों में धनबाद को दक्षिणी छोर रेलवे स्टेशन एवं आठ लेन वाली सड़क के मिलने से शहर के सम्मुखी विकास के रास्ते खुलने लगेंगे ऐसी आशा व्यक्त की है बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री प्रमोद गोयल ने अनंत सोच लाइव को बातचीत में बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धनबाद के व्यवसायियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।