कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से छात्रों ने मचाया बवाल

0

मेहरमा से घनश्याम की रिपोर्ट

जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित एस आर टी धमड़ी कॉलेज में पदस्थापित कर्मचारियों के मनमानी के कारण छात्रों में भारी आक्रोश होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में बीए सेमेस्टर- 3 के नामांकन फार्म के नहीं मिलने से छात्रों की परेशानी इन दिनों बढ़ गई है। बताया गया की कॉलेज प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के नाम पर छात्रों को बेवजह परेशान किया जा रहा है तथा एडमिशन फॉर्म नहीं दिया जा रहा है । छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी कई बार कर्मचारी बिना सूचना के हड़ताल पर गए हैं जबकि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की सूचना छात्रों को नहीं दी जाती है । सूचना के मुताबिक शुक्रवार को छात्रों द्वारा कॉलेज में नामांकन फॉर्म की मांग किए जाने पर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की सूचना कालेज प्रबंधन द्वारा दिए जाने पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा और कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की । बताया गया कि मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सचिव सौरभ कुमार झा ने छात्रों को समझा.बुझाकर मामले को शांत कराते हुए कालेज प्रबंधन के मनमानी रवैया के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही । इस मौके पर मेहरमा नगर इकाई का भी गठन किया गया जिसमें नगर मंत्री रंजन कुमार झा एवं नगर सह मंत्री रमन कुमार झा राघवेंद्र प्रताप सिंह सचिन कुमार को मनोनीत किया गया । इस मौके पर कला मंच के अमन कुमार एवं छात्रा प्रमुख छाया कुमारी एवं नेहा कुमारी के अलावा अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed