कृषि केंद्र ने मनाया संविधान दिवस

0

गोडडा कार्यालय

ग्रामीण विकास ट्रस्ट.कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक.सह.प्रधान डा0 रविशंकर ने बताया कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ तथा 26 नवम्बर को भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार या निर्माता कहा जाता है। भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। उन्होंने भारतीय संविधान में वर्णित नागरिकों के मौलिक अधिकारों, शिक्षा का अधिकार, अभिव्यक्ति की आजादी, मतदान का अधिकार एवं सूचना अधिकार आदि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक.सह. प्रधान डा0 रविशंकर ने सभी वैज्ञानिक, कर्मचारी तथा किसानों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा, भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए शपथ दिलाई। मौके पर डा0 हेमन्त कुमार चौरसिया, डा0 प्रगतिका मिश्रा, डा0 अमितेश कुमार सिंह, रजनीश प्रसाद राजेश, बुद्धदेव सिंह, सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed