सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के नेतृत्व में पार्क मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में लगातार जाम की समस्या से निपटने के लिए धनबाद प्रशासन पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है।शहर के पार्क मार्केट क्षेत्र से लेकर रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट रोड एवं हटिया मोड़ से हरि मंदिर तक के क्षेत्रों में फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमित करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि आनेवाले दिनों में और भी कड़ा अभियान चलाया जायेगा। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चलते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पार्क मार्केट के वैसे सभी दुकानदारों को चेतावनी दी जिन्होंने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहरी हिस्से में अपने सामानों को रखकर बिक्री करते हैं। पार्क मार्केट चैंबर के तरफ से प्रसारक ध्वनि से लगातार दुकानदारों को अपने क्षेत्र में ही अपने सामानों को रखने की अपील की जा रही है उसका भी दुकानदारों पर असर नहीं पड रहा है। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने कई दुकानों के बाहर लगे शेड़ों एवं बोर्डों को तत्काल हटाने का आदेश दिया। पुलिसबात ने कई ठेलों एवं दुकानों के सामानों को उलट दिया। जिला चैंबर एवं पार्क मार्केट चैंबर के तरफ से जिला प्रशासन से पार्किग क्षेत्रों को अतिक्रमन से मुक्त करने की लगातार अपील की जा रही थी। सड़कों पर दुकानों के लगने से अवांछित तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे लुट एवं छिनतई की घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed