जिले भर में एड्स जागरूकता के तहत कार्यक्रम आयोजित
गोडडा कार्यालय
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने का समाचार मिला है। मुख्यालय में डीआरसीएचओ डा0 मंटू टेकरीवाल की अध्यक्षता में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा गोड्डा में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ संतोष कुमार ने बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। उन्होंने इसके बचाव की जानकारी दी । इस मौके पर एड्स जागरूकता के लिए एएनएम द्वारा आकर्षित रंगोली बनाई गई एवं लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें एड्स के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को एड्स की पहचान, बचाव एवं रोकथाम के उपायों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेकरीवाल, डॉ संतोष कुमार, जयशंकर, दीपक, अनुराग भारती, रामाकांत, धीरज कुमार गुप्ता, एएनएम गुंजा कुमारी, सुनीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, प्रेमलता कुमारी एवं सहिया उपस्थित थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पोड़ैयाहाट में एड्स जागरूकता रैली निकाली गई । कार्यक्रम के दौरान सहिया एवं एएनएम को एड्स के बारे में जानकारी देते हुये आमलोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम रानी के दुवारा एड्स दिवस के अवसर पर समझदारी एवं बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत एड्स हारेगा देश जीतेगा के नारे से रैली की शुरूवात किया गया।