बसंतराय में बालू घाट पर चला प्रशासनिक बुलडोजर

0

बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट

बसंतराय प्रखंड के गेरुआ नदी से अवैध ढंग से बालू उठाव के मामले में आज बसंतराय पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव को लेकर बनाए गए रास्ते को जेसीबी से कटवा कर बाधित कर रास्ते को बंद कर दिये जाने की सूचना मिली है। मालूम हो कि बालू माफियाओं द्वारा गेरुआ नदी के तटबंध को क्षतिग्रस्त कर ग्रस्त कर बालू का उठाव रात के अंधेरे में धड़ल्ले से किए जाने के मामले में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आई और जिला प्रशासन से मिले निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी बसंतराय थाना प्रभारी द्वारा आज सुबह गेरूआ नदी से हो रहे बालू उठाव को लेकर बनाए गए रास्ते को जेसीबी से कटवा कर बाधित कर दिया। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से बसंतराय में रात में अवैध ढंग से बालू ढो रहे ट्रैक्टर की आवाज से लोगों की नींद हराम हो गई थी जिसको लेकर आम लोगों में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की शंका जाहिर की जा रही थी। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उक्त नदी से बालू उठाव किये जाने की सूचना नहीं थी परंतु जिला से मिले निर्देश के बाद आज बालू उठाव के रास्ते को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मालूम हो कि जिले भर के घाटों से उक्त नदी का बालू उत्तम दर्जे का माना जाता है जिसे लेकर यहां के नदी के बालू पर बड़े.बड़े बालू माफियाओं की नजर है जहाॅ मौका मिलते ही बालू कारोबारी अपनी मंशा को पूरी करने में रात दिन एक कर बालू का दोहन करना शुरू कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed