कृषि मंत्री बादल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
शिक्षित बनो संगठित रहो एवं संघर्ष करो का नारा देने वाले भारतीय संविधान के वास्तुकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 64 वी पुण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत बासुकिनाथ के मदनपुर में उनकी प्रतिमा पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह मंत्री बादल पत्रलेख ने अम्बेडकर को गरीबों एवं दलितों का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में सफलता एवं संघर्ष का अद्भुत मिसाल प्रस्तुत करने वाले इन महानायकों की गाथा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी तत्कालीन भारतीय समाज में थी। ऊंच.नीच भेदभाव छुआछूत जैसी सामाजिक विकृति को भारतीय समाज से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने वाले बाबा साहब की विचारधारा सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। इतना ही नहीं उनके सुधारवादी विचारधारा से जंग लगी सामाजिक प्रणाली एवं सोच में क्रांतिकारी परिवर्तन भी संभव हो पाया। वेआजीवन समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे। उनके संघर्षों का ही परिणाम है भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिकों को दिए गए समानता का अधिकार। मौके पर विजय सिंह श्यामसुंदर मोदी कुंदन पत्र लेख पांचू दास मुकेश यादव पिंकू पंडा रोहित रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।