अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर मछली माही का हुआ कार्रवाई
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड के बेलटीकरी गांव स्थित विवादित तालाब से आज प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर मछली के बिक्री किए जाने से मछुआ सोसाइटी लिमिटेड को भारी आर्थिक क्षति होने का समाचार मिला है । बताया गया है कि दाग नंबर 141 पर स्थित विवादित तालाब से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मछली माही किए जाने का आदेश मछुआ सोसाइटी को मिला था जहाॅ अनुमंडलाधिकारी द्वारा बाजार दर से 25 प्रतिशत कम दर पर बेचने का निर्देश दिया गया था। बताया गया कि पूर्व में मछली माही के दौरान यूनुस और अखलाक गुटके आपसी विवाद के चलते विधि व्यवस्था को धता बताते हुए मछली की लूट कर ली जाती थी फलस्वरूप अनुमंडल पदाधिकारी ने मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद अखलाक तथा गांव वाले को मछली माही के दौरान उपस्थिति पर रोक लगा दी गई थी जहाॅ आज विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह तथा थाना प्रभारी बलराम रावत एवं अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष मछली माही का कार्य किया गया।