17-10-2020 से स्कूल खोलने की अनुमति को वापस लेने की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश में संसद के शीतकालीन सत्र एवं विधान सभा के सत्र नहीं बुलाये जाने के बाद झारखंड में 17-12-2020 से नौंवी कक्षा से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है तथा आने वाले दिनों में अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दिये जाने के आसार हैं। ऐसे में नहीं खोलने को लेकर लगातार विरोध होने शुरू हो गये हैं। कल ही झारखंड अभिभावक संघ के जिला उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द सिंह ने प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित कई अधिकारियों को ट्वीट कर वैक्सीन आने तक बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दें चूंकि उनकी जिन्दगी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी नेताओं की है। आज भी उन्होंने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड को ट्वीट कर निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
आज इसी सिलसिले में झारखंड अभिभावक महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड को ट्वीट कर सरकार के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।