पार्क मार्केट चैंबर के द्वारा पार्किग को लेकर दिनांक 25-12-2020 को चर्चा के लिए कंपैक्टर स्टेशन में बैठक
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले पार्क मार्केट, हीरापुर जहाँ ग्राहकों के लिए पार्किग की व्यवस्थित व्यवस्था नहीं है। मार्केट के बीचों बीच स्थित एक पार्क है जो कबाड़ का घर बना हुआ है। उसी बीच पार्किंग भी लोग वहां करते हैं। वहां सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग हो जाती है। धनबाद नगर निगम के द्वारा पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रन पार्क को पार्क बनाने की तैयारी की जा रही है। नगर आयुक्त के अनुसार पार्क बनाने के लिए डीपीआर की तैयारी अंतिम चरण में है। नगर आयुक्त के अनुसार नगर निगम दो-तीन दिन में पार्क के दोनों गेट को बंद करने जा रही है। गेट जब भी बंद होगा तो पार्क मार्केट हीरापुर मैं आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की जो सुविधा मिलती थी वह बंद हो जाएगी। अगर गेट बंद हो गया तो मार्केट में आने वाले ग्राहकों की कमी हो जाएगी। इस पर चर्चा करने के लिए धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स,पार्क मार्केट के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया अध्यक्ष ने कहा कि दिनांक 25 दिसंबर 2020 दोपहर 12:00 बजे पार्क मार्केट स्थित नगर निगम के कंपैक्टर स्टेशन वाली जगह पर एकत्रित होकर आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी। सरकार के पास आवाज पहुंचाने के लिए वहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अखिल भारतीय व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय जी रहेंगे। हमें सरकार यानि नगर निगम से कंपैक्टर स्टेशन में मल्टीपल पार्किंग देने के लिए अपील की जाएगी। साथ ही साथ मार्केट में बढते फुटपाथ दुकानदारों द्वारा जगह के अतिक्रमण करने से सड़कें भी संकरी होते जा रही है। उससे भी जाम की स्थिति हो गयी है। अतः इन दोनों ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे।