असाध्य रोगों के इलाज की राशि बढाने की मांग को लेकर पत्र लिखकर ईमेल किया– कुमार मधुरेन्द सिंह
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश में प्रतिवर्ष लाखों गरीब मरीजों की मौत पैसे के अभाव में हो जाती है। सरकार के द्वारा निर्धारित राशि की जो व्यवस्था है असाध्य रोगों में वह काफी कम होती है। आम नागरिकों को सरकार के तरफ से ज्यादा से ज्यादा पांच लाख रुपये की राशि के रूप में दी जाती है जबकि देश के नेतागण को इलाज के लिए असीमित रुपए खर्च किए जाते हैं। आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने सरकार से सभी के लिए समान राशि उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी भारत माता की संतान हैं इसलिए किसी से भेदभाव करने की जरूरत नहीं होनी है। उन्होंने हाल के धनबाद में घटी एक घटना के बारे में जिक्र किया है जिसमें एक फल वाले दुकानदार के पुत्र का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ उसे सरकारी सुविधा के रूप में पांच लाख मिली जब कि उसपर पचास लाख से अधिक खर्च हुआ जो कि समाज सेवी संगठन एवं अन्य स्कुल के विधार्थी ने किया। कुमार मधुरेन्द सिंह ने कहा कि ना लोकसभा , राज्यसभा एवं विधानसभा कहीं भी लिवर ट्रांसप्लांट या किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पांच लाख से अधिक सहयोग सरकारी स्तर पर नहीं दी जाती है पर वही समस्या राजनीतिक दलों या मंत्री की आती है लिवर ट्रांसप्लांट या किडनी ट्रांसप्लांट की तो सरकारी कोष की कोई तय सीमा नहीं होती है। जबकि वो सब सामर्थ्य हैं।
उन्होंने इसकी प्रति माननीय राष्ट्रपति महोदय,
माननीय राज्यपाल महोदया, झारखंड,माननीय स्वास्थ्य सचिव, केंद्र सरकार , माननीय प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, झारखंड,माननीय सांसद, धनबाद,
माननीय विधायक महोदय /महोदया (धनबाद जिला). माननीय उपायुक्त,धनबाद ,माननीय सिविल सर्जन, धनबाद को भी दी है।