स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित
गोडडा कार्यालय
ग्रामीण विकास ट्रस्ट.कृषि विज्ञान केंद्र के सौजन्य से आज गोड्डा प्रखंड के कतरा ग्राम में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर पशुपालन वैज्ञानिक डा0 सतीश कुमार ने किसानों को साफ.सफाई अपनाने का मूलमंत्र देते हुये जैविक खाद तैयार किये जाने की विस्तृत जानकारी दी।। उन्होंने कहा की जैविक खाद का प्रयोग खेती. बाड़ी में करने से फसलों की उपज बढ़ती है और ताजी सब्जियाँ भी मिल जाती है। मौके पर मौजूद किसानों को पशुओं के रहने के आवास की नियमित साफ.सफाई करने आदि की जानकारी देते हुये पशुओं के लिए हरा चारा के लिए नेपियर, सुबबूल के पौधे की विशेषताएं बताई। मौके पर किसानों को अमरूद का पौधा वितरित किया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार यादव, मनीष आनंद , रूस्तम कुमार , हेमलता देवी , पुतुल देवी , सावित्री देवी समेत 35 प्रगतिशील किसान सम्मिलित हुए।