असामयिक निधन पर किया शोक संवेदना व्यक्त

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कजरा थानाक्षेत्र के वंशीपुर(अरमा) निवासी लगभग 73 बर्षीय नवल सिंह की मृत्यु शनिवार सुबह चाराकल में हाथ आने से उस वक्त हो गई जब उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था।घटना के वक्त मृतक स्व सिंह अपने इलेक्ट्रिक चाराकल में चारा काट रहे थे कि अचानक उनका बायाँ हाथ चाराकल में आ गया।जब तक कि मोटर ऑफ किया जाता तबतक उनका बायाँ हाथ कट चुका था।घटना के बाद आनन-फानन में मृतक को सूर्यगढ़ा बाज़ार स्थित जगदम्बा सेवा सदन ले जाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।उनके परिजनों के मुताबिक हाथ कटने की वजह से अत्यधिक ब्लीडिंग हो जाने के कारण लखीसराय के विद्यापीठ चौक के निकट रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।अचानक घटी इस घटना से परिजनों समेत पूरे गाँव में शोक का माहौल है।घटना को लेकर लोजपा नेता सह चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह उर्फ अशोक सिंह,अरमा पँचायत की मुखिया वीणा देवी,महेश्वर पासवान,राजीव झा,पूर्व पँचायत समिति सदस्य निरंजन कुमार सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,कृष्णनंदन सिंह,अशोक महतो,जीवन सिंह एवं विहिप के जिला समरसता प्रमुख अमरजीत कुमार कक्कू ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed