वैक्सीन लगने के बाद ही स्कूल खोलने की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में जहां कई राज्यों में स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल गई है, वही झारखंड में भी सरकार के द्वारा स्कूलों के खोलने पर विचार किया जा रहा है। जहां तक दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों को स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है, अब कक्षा छह से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को लिए खोलने की अनुमति दिये जाने की सोची जा रही है। एक तरफ जहां प्राइवेट स्कूलों की तरफ से सरकार से लगातार मांग की जा रही है की स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए। वही झारखंड अभिभावक महासंघ की तरफ से सरकार से मांग की जा रही है कि प्रत्येक बच्चों को जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक स्कूलों को खोलने एवं ऑफलाइन परीक्षा नहीं लेने की अपील की जा रही है। कल जहां झारखंड अभिभावक महासंघ उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने सरकार से अपील की एवं बच्चों के अभिभावक से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद ही स्कूल भेजें। वहीं आज झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो जी को ट्वीट कर अपील की है जब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लगती है तब तक स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाए।