चाची से प्रेरित होकर पहली बार रक्तदान कर अनजाने की जिन्दगी बचायी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ एक ओर संक्रमण कम हो रहा है पर अन्य बिमारियों में खासकर थैलेसेमिया के मरीजों को ब्लड की तत्काल आवश्यकता होती है, वैसे में सभी ब्लड बैंक ब्लड की कमी से जूझ रही है। धनबाद में करीब दो सौ थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं जिनको प्रतिमाह एक यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है।
आज ऐसी ही एक बच्ची विश्व भारती जो थैलेसेमिया से पीड़ित है को एक यूनिट O + ब्लड की जरूरत थी उसे तत्काल आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल के बेटे दिवंगत आयुष के चाचा के लड़के निपुण अग्रवाल ने दिया। निपुण अग्रवाल अपनी चाची के रक्तदान करने की महत्ता को प्रेरणास्रोत मानते हुये रक्तदान किया। निपुण अग्रवाल ने पहली बार रक्तदान किया है एवं आगे भी जरूरतमंदों को रक्तदान करने का संकल्प लिया। उनके इस कार्य से अग्रवाल परिवार में खुशी है। एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने निपुण अग्रवाल को रक्तदान करने के लिए बधाई दी है। एसएनएमएमसीएच में दिये गये रक्त दान कार्यक्रम में प्रभारी डाॅ अमरेन्द्र कुमार सिंह, आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, लैब टेक्नीशियन संजीव तुरी, माणिक मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।