बासुकीनाथ को टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की मांग
बासुकीनाथ से प्रियवत झा की रिर्पोट
लोकप्रिय धार्मिक स्थल बासुकिनाथ के आसपास तमाम धार्मिक स्थलों को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग करते हुए जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने कहा कि 2001 ईस्वी में बासुकीनाथ के निकटतम सभी महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता की सूची घोषित की गई थी लेकिन समय बीतने के साथ इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।इस संबंध में श्री मंडल ने उपायुक्त को भेजे एक पत्र में कहा है कि पहली बार जरमुंडी विधानसभा से विधायक बनने के बाद राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने भी जरमुंडी प्रखंड के तमाम धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास को लेकर टूरिस्ट सर्किट बनाए जाने की घोषणा की थी लेकिन मंत्री पद पर काबिज होने के बाद भी यह योजना धरी की धरी रह गई है। इस महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दे पर एक बार फिर जिप सदस्य ने पत्र भेजकर कहा है कि पर्यटन की अपार संभावना वाले इस क्षेत्र में सर्वप्रथम बासुकीनाथ कांवरिया पथ धर्मशाला एवं पर्यटक सूचना केंद्र बनाए जाने की सख्त आवश्यकता है। साथ ही नीमा नाथ मंदिर के चहारदीवारी सहित विश्राम गृह का निर्माण व हंडवा स्टेट की राजधानी लगवा रोपवे एवं टूरिस्ट कंपलेक्स का निर्माण किया जाना नितांत जरूरी है। पत्र में इसके अलावा चंचला स्थान पहुंच पथ, चारदीवारी एवं विश्राम गृह ,सुखजोरा नाग मंदिर मे श्रद्धालुओं के लिए विश्राम घर जमधारा मंदिर में चहारदीवारी के साथ विश्राम गृह ,पातालगंगा मंदिर में विश्रामालय के निर्माण को लेकर सरकार से अविलंब पहल किए जाने की अपील की गई है।