स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच के साथ मरीजों का हुआ बीमा

0

बासुकीनाथ से प्रियवत की रिर्पोट

कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों मे आम लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल के प्रयास से शनिवार को मेडिकल कैंप लगवाया गया। जरमुंडी प्रखंड के राजा सिमरिया पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय कटिंबा में दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ मुफ्त दवा दिया गया। इसके अलावा शिविर में जांच के लिए पहुंचे लोगों का स्टेट बैंक ग्राहक सेवा के संचालक द्वारा सैकड़ों खाताधारकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा किया गया। वहीं सरकार की अन्य योजना का लाभ दिलाने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों का किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण किया गया। डॉक्टरी जांच के कार्यक्रम के दौरान राजा सिमरिया पंचायत के कटिं बा मोहलबन्ना ककनियां बदरामपुर ठारी बैरबना डुमरिया शंकरपुर मटकरा खु टहरि एवं खर्बिला पंचायत के चरका पाथर पुरानाफटका डूमर थर थावातांड सहित अन्य गांव के 300 लोगों का उपचार किया गया। डॉक्टरी जांच जिम्मा देवघर के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रिया कुमारी एवं डॉक्टर अर्चना कुमारी संभाले हुई थी। मौके पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिवानंद झा एएनएम अर्चना कुमारी नूतन कुमारी धर्मेंद्र लायक प्रकाश मांझी मुकेश कुमार मांझी कृष्णकांत तिवारी सोनामुनी हेमाराम दिनकर दरबे सुबोध तिवारी एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed