नौजवान कमिटी,पुराना बाजार के सदस्यों ने सर्वधर्म सामुहिक विवाह कार्यक्रम में अहम् भूमिका निभाई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में पिछले सात सालों से धनबाद के समाजसेवी श्री प्रदीप सिंह जी के द्वारा गरीब एवं असमर्थ लोगों के बच्चों की शादी कराने का जो बीड़ा उठाया है वह लगातार बुलंदी की ओर बढ़ता जा रहा है। इस तरह के समारोह को आयोजन करने में कई सामाजिक संस्थायें भी अपनी तरफ से अलग अलग तरीके से मदद करने में पीछे नहीं रहती। ऐसी ही एक संस्था नौजवान कमिटी,पुराना बाजार ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए चौदह जोड़ों की बारात निकालने की जिम्मेवारी और आगवानी करने की जिम्मेवारी निभाई। नौजवान कमिटी के सदस्यों ने बखूभी नाचते गाते ढोल-ताशों बारात को गोल्फ ग्राउंड तक पहुंचाया। नौजवान कमिटी के सदस्यों की ओर से अतिथियों के लिए पेय-जल और कॉफी की व्यवस्था की गई थी।नौजवान कमिटी के सदस्यों ने सर्वधर्म सामूहिक विवाह के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह को पगड़ी पहना कर उनका सम्मान किया। नौजवान कमिटी के स्टाल पर पेय-जल एवं कॉफी पीने वालों की भीड़ लगी थी और नौजवान कमिटी के सदस्य भी पूरी सिद्दत के साथ सेवा में लगे थे। नौजवान कमिटी पुराना बाजार के संस्थापक सदस्य सोहराब खान ने कहा जब से सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शुरू हुआ है तब से लगातार नौजवान कमिटी अपनी सक्रिय भूमिका निभाता आया है। उन्होंने कहा कि सर्वधर्म समभाव के साथ इंसानियत की सेवा ही नौजवान कमिटी की प्राथमिकता है। सर्वधर्म सामुहिक विवाह कार्यक्रम में
सोहराब खान के साथ इमरान अली,गुलाम मुरसालिन, मो.अफसर, सैयद मो.खालिद, आरज़ू आलम, मो.शहाबुद्दीन,मो.मुबारक अंसारी, फिरोज अली,अफरोज़ खान,तनवीर अंसारी,सोनू खान,हाज़ी इमरान सहित नौजवान कमिटी के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।