गोल्डन आवर्स में घायल की जान बचाने का दिया प्रशिक्षण
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
गोल्डन आवर्स में घायल की जान बचाने का दिया प्रशिक्षण
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन एनएचएआइ टीम द्वारा सड़क दुर्घटना होने पर स्वयंसेवकों को गोल्डन आवर्स में घायल की जान बचाने के लिये प्राथमिक उपचार करने का प्रशिक्षण दिया गया।
अभियान में भारी मध्यम कमर्शियल वाहनों के अवैध पार्किंग के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में पूजा टाकीज, श्रमिक चौक रोड पर कार्रवाई की गई।
साथ ही केंदुआडीह थाना, बैंक मोड़ थाना, यातायात पुलिस, रोड सेफ्टी सेल डीपीआइयू टीम ने केंदुआडीह और बैंक मोड़ थाना में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया।